शारदीय नवरात्री महोत्सव गंगरार
Chitra Vichitra Ki Bavdi Gangrar
चित्र-विचित्र की बावड़ी दादिया गंगरार
04/10/2018
गंगरार बालाजी मंदिर गंगरार
गंगरार का नाम गंगरार कैसे पड़ा
07/06/2020
Show all

शारदीय नवरात्री महोत्सव गंगरार

शारदीय नवरात्री महोत्सव गंगरार

शारदीय नवरात्री महोत्सव गंगरार

गंगरार में हर त्यौहार की तरह ही नवरात्री भी काफी उत्साह के साथ मनाया जाता हे। गंगरार में नवरात्री के आते ही काफी हर्षोउल्लास के साथ इस को मनाने के लिए सभी जगह माँ दुर्गा की स्थापना कर नो दिनों तक गरबा ( डांडिया ) करते है। गंगरार में सभी जाती धर्म के लोग होने के कारण यह पर बहुत जगह गरबा का आयोजन किया जाता हे जिनमे मातेश्वरी गरबा समिति गंगरार, गुजराती मोची समाज गरबा समिति गंगरार, सालवी समाज गंगरार आदि के द्वारा अलग अलग गरबा का आयोजन किया जाता हे जिसमे मुख्य रूप से गुजराती मोची समाज द्वारा किये जाने वाला आयोजन मुख्य होता है।

गुजराती मोची समाज गरबा गंगरार

रेल्वे स्टेशन गंगरार में गुजराती मोची समाज के बड़ी संख्या में घर व दुकाने है गंगरार हाथो से बने जूते चप्पल व मोचड़ी के लिए प्रसिद्ध है यहां पर हर वर्ष गुजराती मोची समाज द्वारा नवरात्री का आयोजन किया जाता है और बड़े ही अच्छे तरीके से गरबा नृत्य करते है। वैसे गरबा गुजरात का प्रसिद्ध हे तो वैसे ही ये सब नवरात्री में बड़ा ही अच्छा आयोजन करते हे। यहां नेशनल हाइवे से गुजरते लोग भी यह रुख कर गरबा का आनंद लेते है। और यहा पर गंगरार के बहुत लोग गरबा देखने के लिए गांव से यहाँ आते हे। यहाँ से गुजरने वाले लोग यहां से जूते मोचड़ी आदि की खरीददारी भी करते हे। इसलिए गंगरार में नवरात्री में मोची समाज के गरबा फेमस ( प्रसिद्ध ) है और इनकी वेशभूषा भी गुजराती ही होती है

गालव समाज मातेश्वरी गरबा समिति गंगरार

गालव समाज मातेश्वरी गरबा समिति गंगरार द्वारा भी गंगरार गांव में गरबा का भव्य आयोजन किया जाता है जिसमे गंगरार के सम्पूर्ण गालव त्यागी समाज के लोग हिस्सा लेते है एवं गरबा का आयोजन किया जाता हे गंगरार में लगभग गालव समाज के 250 घर व करीब 1000 से ज्यादा लोग रहते है यहाँ नवरात्री गरबा में केवल पूर्बिया गालव समाज के लोग ही हिस्सा ले सकते है यहां पर भी काफी संख्या में लोग नवरात्री गरबा का आनंद लेने के लिए आते है जिसमे समाज के सभी लोग गरबा नृत्य करते है एवं अन्य गांव लोग भी यहाँ गरबा देखने के लिए आते है यहाँ पर भी नवरात्री के 9 दिनों तक बहुत ही अच्छा गरबा आयोजन होता है

अन्य गरबा के आयोजन

गंगरार में सभी जाती धर्म के लोग होने के कारण यहाँ पर सभी अलग अलग नवरात्री गरबा का आयोजन करते हे जिसमे सालवी समाज गरबा समिति, अजमेरा समाज गरबा समिति, माली समाज गरबा समिति, खटीक समाज गरबा समिति, सोनी समाज गरबा समिति, एवं काँखाणी समाज गरबा समिति गंगरार द्वारा नवरात्री गरबा का आयोजन किया जाता है

आपको ये पोस्ट कैसी लगी कृपया नीचे कमेंट बॉक्स में अपना जवाब और सुझाव प्रदान करे। धन्यवाद्

2 Comments

  1. Satyam says:

    Bhut Khub Jankari Pradan Ki he Rahul Ji

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *